Jio Emergency Data Loan kaise le – 5 GB तक जाने हिंदी में

Jio Emergency Data Loan kya hai ?

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन क्या है ? – जिओ इमरजेंसी डाटा लोन का अर्थ होता है अगर आप के रोजाना प्लान का डाटा ख़तम हो चूका है तो आप अपने जिओ सिम में इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते है जिससे आप को तुरंत 1 GB डाटा मिल जायगा इस्तेमाल करने के लिए आप को उसका पेमेंट बाद में करना होगा जब आप चाहे उसका पेमेंट कर सकते है और आप यैसे कर के 5 बार Jio Emergency Data Loan ले सकते है और एक बार में 1 GB यैसे कर के 5 GB तक Data Loan ले सकते है |

Note

  • अगर आप का Daily Plan का Data बचा हुवा है तब भी आप Emergency Data Loan ले सकते है लेकिन वो यूज़ तब ही होगा जब आपका डेली प्लान का डाटा यानि MB ख़तम हो जायगा |

Jio Emergency Data Loan kaise le ? ( जिओ इमरजेंसी डाटा लोन कैसे ले ? )

  • जिओ इमरजेंसी डाटा लोन लेने के लिए आप को सबसे पहले My Jio App को open कर लेना है उसके बाद आप के सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुल जायगा उसके बाद आपके सामने लेफ्ट साइड में उपर के तरफ थ्री लाइन दिख जायंगे तो आप को वहा पे क्लिक कर देना है |
  • Three लाइन पे क्लिक करने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुल जायगा यहाँ पे आपको Emergency Data Loan का आप्शन दिखेगा तो आप को उसपे क्लिक कर देना है आप यहाँ फोटो में भी देख सकते है |
  • Emergency Data Loan पे क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुल जायगा आप यहाँ फोटो में देख सकते है | यहाँ पे आपको Proceed का बटन दिखाई देगा नीला कलर का तो आपको उसपे क्लिक कर देना है |

Jio Emergency Data Loan image photo png

  • Proceed पे क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज खुल जायगा और आप यहाँ से पूरा Details देख सकते है जैसे की DATA VOUCHER, AVAILABLE  QTY. And PRICE |

DATA VOUCHER – DATA VOUCHER का अर्थ होता है अगर आप एक बार जिओ इमरजेंसी डाटा लोन लेते है तो आपको कितना GB Data मिलेगा |

AVAILABLE  QTY. – AVAILABLE  QTY. का अर्थ होता है आप कितने बार अपने जिओ के सिम में Emergency Data Loan ले सकते है |

PRICE – इसका तो आपको पता ही होगा अगर आप एक बार Jio Emergency Data Loan लेते है तो आप को कितना रुपया देना होगा |

  • Jio Data Loan लेने के लिए आप को इसी पेज में Get Emergency Data लिखा हुवा बटन दिख जायगा नीला कलर का तो आप को उसपे क्लिक कर देना है |
  • Get Emergency Data पे क्लिक करने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का पॉपअप खुल जायगा आप यहाँ फोटो में देख सकते है इसमें आपको आपका Mobile Number शो करेगा और साथ में ही आपको कितना GB Emergency Data Loan मिल रहा है वो भी देख सकता है | यहाँ पे आपको एक Activate now का बटन दिखेगा निचे के तरफ नीला कलर का तो आपको इस्पे क्लिक कर देना है |

Jio Data Loan image photo png

  • Activate now पे क्लिक करते ही आपका Emergency data loan successfully activate हो जायगा और आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस खुल जायगा यहाँ पे लिखा हुवा मिलेगा Emergency data loan activated और इसी के निचे Feedback देने का आप्शन भी दिख जायगा आप चाहे तो Yes पे क्लिक करके Feedback दे सकते है या No पे क्लिक करके छोड़ सकते है |

 

Leave a Comment