WhatsApp me pura photo kaise lagaye – हिंदी में जाने

WhatsApp me pura photo kaise lagaye bina crop kiye?

तो Hello दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है हम अपने WhatsApp application में अपनी Photo को बिना Crop किये Whatsapp की DP में कैसे Set कर सकते है यानि कैसे लगा सकते है | अगर आप Gmail Email बनाना चाहते है तो आप मेरे इस पोस्ट पर जा सकते है |

आप इन Step को फॉलो करके WhatsApp की DP में Full photo लगा सकते है बिना Crop किये |

  • सबसे पहले आप को अपने Play store को open कर लेनी है और आप को search करनी है WhatsCrop और आप के सामने कुछ इस तरह की इंटरफ़ेस खुल जायगा |
  • उसके बाद आप को वहा Install का option दिखेगा तो आप को उसपे क्लिक कर देनी है |
  • क्लिक करते ही आपका WhatsCrop Application Download होना start हो जायगा Download होने के बाद application Automatic install भी हो जायगा |

whatscrop apps setting in hindi

WhatsCrop App Setting

  • Install होने के बाद आप को WhatsCrop application को open कर लेनी है |
  • open करने के बाद आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुल जायगा उसके बाद आप को निचे के तरफ लेफ्ट साईट में एक फ़ोटो का आइकॉन दिखेगा आप को वहा पे क्लिक कर देनी है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने दो option दिख जायगा तब आपको क्या करनी है first वाले option पे क्लिक कर देनी है जिसपर लिखा हुवा मिलेगा Select photo उसपर क्लिक करते ही आपके सामने लिखा हुवा मिलगा Write Permission was not granted. You can change the settings of permission in settings. तो आप को क्या करनी है उसी के सामने एक SETTINGS का बटन दिखेगा तो आप को उसपर क्लिक कर देनी है |
  • क्लिक करते ही इस application का info खुल जायगा तो आप को उसमे permission वाले option पे क्लिक कर देनी है क्लिक करते ही आप के सामने एक नया पेज खुल जायगा उसमे आपको Storage वाले option पे क्लिक कर देनी है क्लिक करते ही आप के सामने दो option आयगा |
  • तो आप को Allow वाले option पे क्लिक कर देनी है उसके बाद आप को वहा से back चले जाना है और back जाने के बाद आप का application फिर से खुल जायगा |

whatsapp photo set without crop

  • उसके बाद आप को फिर से photo वाले आइकॉन पे क्लिक कर देनी है क्लिक करने के बाद आप को फिर से Select photo पे क्लिक कर देनी है |
  • उसके बाद आप को अपने Gallery से जो photo सेट करना चाहते है आप को उसे select कर लेनी है उसके बाद आप को निचे एक Crop का आइकॉन दिखेगा तो
  • आप को वहा पे क्लिक कर देनी है |
  • क्लिक करते ही आप के सामने तिन option दिखने लग जायंगे तब आपको सबसे लास्ट वाला option select कर लेनी है |
  • जिसपर लिखा हुवा होगा Fit to square उसपे क्लिक करते ही आप का photo square में फिट हो जायगा उसके बाद आपके सामने एक share का आइकॉन
  • दिखेगा तो आपको वहा पे क्लिक कर देनी है क्लिक करते ही आपके सामने एक ad आयगा तो आप को उसे back कर देनी है |
  • back करते ही आपका WhatsApp open हो जायगा open होने के बाद आपके सामने राईट साईट में एक Done का बटन दिखेगा तो आप को वहा पे क्लिक कर देनी है क्लिक करते ही आप का photo आपके WhatsApp के DP में save हो जायगा वो भी बिना क्रॉप किये |

whatsapp dp photo without crop set

Leave a Comment